Side effects of Java Plum जामुन भी हो सकते हैं सेहत के लिए खतरनाक
Jun 29, 2022, 11:01 AM IST
Side effects of Java Plum आपने आज तक जामुन (Java Plum benefits)के फायदे सुने होंगे लेकिन इस वीडियो के जरिए आप जान सकते हैं की जामुन हमारी सेहत के लिए कितने नुकसान दायक हैं , बरसात के मौसम (rain )में जामुन काफी मात्रा में आता है और लोग इसका जमकर लुफ्त उठातें हैं लेकिन ज्यादा जामुन खाने से फूलेगी सांस, पका होगा तो पेट दर्द, उल्टी और पेट खराब... इसके साथ ही सेहत से जुड़ी जानकारी पाने के लिए zee rajasthan से जुड़े रहे (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)