Signature Astrology: साइन में छोटा सा चेंज ला सकता है बड़ा बदलाव, जानिए कैसा होना चाहिए आपका सिग्नेचर
Oct 13, 2023, 15:54 PM IST
Signature Astrologer Vivek Tripathi: हर किसी का का साइन (Know your Sign) अलग अलग होता है. कोई अपने नाम को शॉर्ट करता है तो कोई अपना पूरा नाम ही लिख देता है. पर क्या आपको पता है कि आपका साइन (Best Signature Style) आपके व्यक्तित्व को बताता है. एक साइन में क्या क्या होना चाहिए. आपके हस्ताक्षर में किस तरह की आकृति होनी चाहिए. आइए बताते हैं. सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी से. देखिए वीडियो-