Signature Astrology: शाहरुख-सलमान जैसी चाहिए शोहरत और पैसा, तो आज ही अपने साइन में करें ये बदलाव
Oct 13, 2023, 15:48 PM IST
Signature Astrology: बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर शख्स. एक सफल बिजनेस मैन. कई लोगों का सपना होता है कि अंबानी या बिल गेट्स की तरह पैसा कमा सके. या फिर महेंद्र सिंह धोनी की तरह सफलता हासिल कर सके. एक सफल एक्टर के साइन (Actor Signature) में क्या खास होता है. शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साइन में क्या बात सबसे अलग है.आइए जानते हैं सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी से. देखिए वीडियो-