चिल्लाया तो मुंह में भर दी मिट्टी, पेड़ से बांध युवक से मारपीट का Video Viral!
Sep 11, 2024, 11:13 AM IST
Rajasthan, Sikar Viral Video: राजस्थान के सीकर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां जमीने के विवाद के चलते शख्स को पेड़ से बांध उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है, आपको बता दें युवक ने सदर थाने में चार लोगों के खिलाफ उसे पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है, वहीं युवक ने मारपीट के साथ मुंह में मिट्टी भरने का आरोप लगाया है, देखें वीडियो