Sikar: जर्जर स्कूल भवन के नीचे 5 सालों से जान जोखिम में डालकर शिक्षा लेने को मजबूर
Aug 19, 2022, 15:58 PM IST
सीकर के खंडेला पंचायत समिति के लुहारवास गांव में चल रहे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौने दो सौ छात्र बीते 5 सालों से जान जोखिम में डालकर शिक्षा लेने को मजबूर हैं...स्कूल के पांच कमरों को सार्वजनिक निर्माण विभाग 2017 में ही नकारा घोषित किए जा चुके हैं लेकिन किसी का भी ध्यान उन्हें दुरुस्त कराने पर नहीं है.