शेखावाटी उत्सव 2024 का लोक गीतों, ढप-चंग और आतिशबाजी के साथ हुआ समापन, देखिए वीडियो
Mar 12, 2024, 18:10 PM IST
Sikar Local News: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा आयोजित चौथे शेखावाटी उत्सव 2024 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. सोमवार रात को आतिशबाजी और शेखावाटी के लोक गीतों के साथ समापन किया गया. शेखावाटी उत्सव 2024 के समापन पर सीकर की लोक गायिका नन्दिनी त्यागी, बीकानेर से भवई नृत्यांगना शहनाज़ फोगा ओर लक्ष्मणगढ़ की चगं ढप मण्डली ने लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी. देखिए वीडियो