Sikar News: फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में 3 की हुई मौत, 3 जने हुए घायल
Jul 27, 2023, 19:34 PM IST
Sikar News: बीकानेर रोड मयूर होटल के समीप एक पिक अप असंतुलित होकर इटियोस गाड़ी से टकरा गई. सड़क दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई तथा 3 जने घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पुलिस उप अधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि बीकानेर रोड मयूर होटल के समीप बकरों से भरी हुई पिकअप गाड़ी का टायर फट गया. जिससे पिकअप असंतुलित होकर इटियोस गाड़ी से टकरा गई. जिसके कारण तीन जनों की मौत हो गई तथा 3 जने घायल हो गए.