Sikar News : सीकर में बाबा खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला हुआ शुरू, श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़
Feb 22, 2023, 13:12 PM IST
Khatu Shyam Lakhi Mela: सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी का मेला 22 फरवरी से शुरू 4 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बीती रात से ही खाटू में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. रींगस रोड से बाबा श्याम के दीदार की प्रवेश यात्रा शुरू होगी. बाबा के दर्शन इस बार 30 फीट दूर से भी से हो सकेंगे. मंदिर कमेटी का कहना है कि पूरी तैयारी है. मेले में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी.