Sikar News: लक्खी मेले के दसवें दिन खाटू नगरी घूमने निकले बाबा श्याम, उमड़ा आस्था का सैलाब
Sikar latest News: खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले का आज दसवां व मुख्य दिन है. आज एकादशी पर मेला पूरे परवान पर है. आज करीबन 7 लाख से अधिक श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन करेंगे. यह संख्या और भी बढ़ सकती है. आज श्याम भक्त बाबा के दीदार कर रहे हैं, तो वहीं आज बाबा श्याम रथ में सवार होकर खाटू नगरी के भ्रमण पर निकले हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-