Sikar News: खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, रींगस में बनी जाम की स्थिति
Dec 24, 2023, 19:15 PM IST
Sikar News: खाटू श्याम बाबा ( Khatu Shyam Baba ) के श्रद्धालुओं ( devotees ) की आज भीड़ उमड़ी है. जिससे रींगस में जाम की स्थिति बन गई. करीब 2 किलोमीटर की दूरी में लगे लंबे जाम में 5 घंटे तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे. श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग ( Srimadhopur Road ) के महरोली मोड़ ( Mehroli Mod ) से लेकर भैरुजी मोड़ व खाटू मोड़ ( khatu turn ) पर लगे लंबे जाम में मरीज वाहन भी फंसे हुए नजर आए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-