मतदान की ऐसी ललक, होम वोटिंग नहीं कर पाई तो 3 पटरियां पार कर केंद्र पहुंची दिव्यांग, दोनों आंखों में नहीं है रौशनी!
Apr 19, 2024, 18:34 PM IST
Sikar Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व में ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी. ऐसा जज्बा नहीं देखा होगा. पंजीकरण के बाद भी दिव्यांग महिला को होम वोटिंग का मौका नहीं मिला. तीन रेल पटरियां पार करके वोट देने पहुंची दिव्यांग महिला. महिला के दोनों आंखों में रौशनी नहीं है. पति के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर सजना देवी ने अपना वोट डाला. मामला रींगस इलाके के मालाकाली गांव का है. देखिए वीडियो-