Sikar News: सीकर में कलाम कोचिंग पर ED की कार्रवाई, RPSC भर्ती में घपला का मामला !

Aug 07, 2023, 15:20 PM IST

Sikar ED action on Kalam Coaching : सीकर स्थित कलाम इंस्टीट्यूट पर ई़डी (ED) की टीम पहुंची है. कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई की सूचना पर हड़कंप है. सीकर के नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई जारी है. कई दिनों से कोचिंग संस्थान ईडी के निशाने पर था. संस्थान विभिन्न तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाता है. कलाम कोचिंग पर ईडी की कार्रवाई आरपीएससी भर्ती परिक्षा में घपले को लेकर बताया जा रहा है. मामला तीन वाहनों में अधिकारी आए हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link