Sikar News: भैरु बाबा के दर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों भक्तों ने नवाया शीश
Apr 15, 2024, 10:21 AM IST
Sikar News: देशभर में प्रसिद्ध भैरो बाबा के दर पर देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य के दर पर शीश नवाकर मनौतियां पूरी होने की कामना की. श्री भैरुजी महाराज मंदिर कमेटी पदाधिकारी ग्यारसी लाल भोपा व फूलचंद गुर्जर ने बताया कि नवरात्रि के रविवार को विशेष मान्यता के कारण भक्तों की भारी भीड़ रही. भैरु बाबा की महाआरती में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भैरु बाबा के जयकारे लगाए.