sikar news: मिट्टी ढहने से हुआ बड़ा हादसा, तीन सदस्यों की हुई मौत
Sep 11, 2024, 14:33 PM IST
sikar news: सीकर से बड़ी खबर है जहां मिट्टी ढहने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये पूरी घटना दातारामगढ़ के मेंई राजनपुरा गांव की घटना है. जहां दो सगे भाई व चाचा किशन सिंह की मौत हो गई है. ये हादसा मिट्टी खोदते समय हुआ था. ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुके )-