Sikar news: अजीतगढ़ में बदमाशों ने टोल कर्मियों से की मारपीट, आधा दर्जन कर्मी हुए घायल!
Jul 02, 2023, 14:42 PM IST
Sikar news: खबर राजस्थान के सीकर जिले से है, जहां शाहपुरा सड़क पर स्थित त्रिवेणी टोल प्लाजा पर शनिवार की रात स्कॉर्पियो में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश आए और टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर महीने का 100000 रुपए की बदी मांगी साथ ही टोल मैनेजर को देसी कट्टा दिखाकर धमकाया. अजीतगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि त्रिवेणी टोल के मैनेजर सत्यभान सिंह ने आज थाने में मामला दर्ज करा कर आरोप लगाया कि शनिवार की रात वे अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे.