CHC निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप, ग्रामीणों के विरोध के बीच एईएन ने अचानक खोल दी पेंट!
May 26, 2024, 09:35 AM IST
Sikar News: फतेहपुर के बीबीपुर बड़ा में सीएचसी निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाया. घटिया निर्माण की जांच करने पहुंचे एईएन को ग्रामीणों ने घेर लिया. वहीं एईएन ने अचानक पेंट खोल दी. ग्रामीणों ने सीएचसी निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा तोड़कर दोबारा निर्माण करवाना होगा ग्रामीणों के साथ एईएन ने भी माना घटिया निर्माण हो रहा है. काफी दिन से ग्रामीण कर रहे थे घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत. देखिए वीडियो-