Sikar News: सीकर को संभाग निरस्त करने के विरोध में सीकर बंद का आवाहन, देखें वीडियो
Jan 04, 2025, 16:56 PM IST
Sikar News: सीकर को संभाग निरस्त करने के विरोध में INDI गठबंधन और बाकी गठबंधनों ने सीकर बंद का आवाहन किया है. सीकर में शांतिपूर्ण बंद का पालन हो रहा है. बंद के बीच भरी पुलिसबल तैनात किया गया है. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत माकपा के कार्यकर्ताओं ने सीकर बंद का फैसला लिया था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-