Sikar News: श्याम के दरबार में पहुंचे राज्य गृह मंत्री बेढम, मंदिर कमेटी की व्यवस्थाएं देख कहा-शानदार
Mar 18, 2024, 16:34 PM IST
Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला परवान पर है. प्रदेश से ही नहीं अन्य राज्य से भी भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान गृह राज्य मंत्री बेढम भी श्याम के दरबार में पहुंचे. बाबा श्याम के लक्खी मेले में राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बाबा की चौखट चूम शीश नवाया. राज्यमंत्री बेढ़म ने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की मनोकामनाएं की.देखिए वीडियो-