Sikar News: सीकर में नये दर्शन मार्ग पर प्रशासन ने की तारबंदी, लोगों ने मिर्च पाउडर व पत्थर फेंककर जताया विरोध
Aug 01, 2023, 11:38 AM IST
Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर हुए विस्तार के बाद नए दर्शन मार्ग में दो पक्षों को समझाइश का लगातार प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के आदेश के बाद तहसीलदार विपुल चौधरी के नेतृत्व में राजस्व टीम गिरदावर मुखराम सहित आला अधिकारियों ने रास्ते का पैमाइश कर जमीन पत्थर गड्डी का कार्य करने लगे. इस दौरान कुमावत समाज के एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुषों ने मिर्च पाउडर व पत्थर फेंककर विरोध शुरू कर दिया. पत्थर फेंकने से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने मय टीम करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और राजस्व टीम ने नाप-जोख कर तार बाउंड्री की गई.