Sikar News : नीमकाथाना से डाबला जा रही बस अंडरपास के पानी में फंसी, ट्रैक्टर ने खींचकर निकाली
Mar 22, 2023, 22:16 PM IST
Sikar News : सीकर के नीमकाथाना से खबर है. जहां एक बस अंडरपास में पानी में फंस गई. इस बस में कई सवारियां भी थी. बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में सवारियों को बाहर निकाला गया. बस नीमकाथाना से डाबला की ओर जा रही थी. मावंडा बालाजी फाटक पर अंडरपास में ये बस फंस गई. जिसके बाद बस में बैठे लोगों की सांसे कुछ वक्त के लिए फूल गई.