Sikar News: शेखावाटी में ट्राला पलटा, 3 ऑटो रिक्शा दबेने से एक की मौत एक घायल
Jul 27, 2023, 19:31 PM IST
Sikar News: सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के बाईपास चौराहा पर एक ट्राला के तीन फोटो रिक्शा पर पलट जाने से ऑटो रिक्शा में सवार एक चालक की दबने से मौत हो गई. वही ट्राला की टक्कर से गधागाडी सवार घायल हो गया. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर फतेहपुर की तरफ से एक पाम आइल से भरा ट्राला चूरू की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़ बाईपास चौराहा के पास ट्राला पत्थर की पट्टियों से भरी गधागाडी जो रामगढ़ की तरफ जा रही थी. उसे टक्कर मारता हूआ अनियंत्रित होकर बाइपास चौराहा पर खडे तीन आँटो रिक्शा पर पलट गया.