Sirohi News: सिरोही के लोटीवाडा के पास चलती कार में लगी आग, कार जलकर हुई खाक
Apr 07, 2023, 16:12 PM IST
Sirohi News: सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के छोटा लोटीवाड़ा के पास चलती कार मे आग लग गई. भीषण आग से कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर बरलूट थाने से हेडकांस्टेबल सुल्तान सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुँचे. हादसे में कार सवार दोनो युवक सुरक्षित है. कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. बरलूट पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने जानकारी देकर बताया की थाना क्षेत्र के छोटा लोटीवाड़ा के पास हनुमान जी मंदिर के पास एक चलती कार मे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. सूचना मिलने पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई. इस दौरान इको कार लेकर मुकेश पुत्र श्रवण जाति बंजारा निवासी भादरास सादड़ी और उसका मित्र सुंधामाता से दर्शन करने के बाद दोनो घर जा रहे थे. इसी दौरान छोटी लोटिवाडा के पास आग लग गई. वही आग से कार पुरी तरह जलकर खाक हो गई. वही कार मे सवार दोनो युवक सुरक्षित है.