Live Bear Attack: स्कूल जा रहे शिक्षक पर भालू ने कर दिया हमला, देखिए अटैक का Video
Aug 15, 2023, 20:58 PM IST
Live Bear Attack, Sirohi News: नितोड़ा के गुजारीफली से वावरली राजकीय माध्यमिक विद्यालय जा रहे शिक्षक पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल को उपचार के लिए कैसरगंज अस्पताल में उपचार के बाद हालत गंभीर होने से रेफर किया गया. मामला सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा का है. देखिए वीडियो-