Sirohi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को आबूरोड दौरे से पहले CP Joshi ने की झाडू लगा की साफ-सफाई
May 09, 2023, 20:13 PM IST
Sirohi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को आबूरोड दौरे पर रहेंगे और आम जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी के आबूरोड दौरे से पहले बीजेपी ने स्वच्छता के लिए शहर के बस स्टैंड पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर साफ सफाई की और बीजेपी नेताओं ने लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया. सीपी जोशी ने भाजपा कार्यकर्त्ता और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को राष्ट्रीय आंदोलन के तौर पर शुरू किया था. कचरे, धूल-मिट्टी , गंदगी को साफ़ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान देश में चलाया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए.