Sirohi News: सीएम गहलोत का आबूरोड दौरा, बिपोर्जॉय से बने हालात की ली जानकारी
Jun 20, 2023, 20:24 PM IST
Sirohi News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर आज दोपहर सिरोही जिले के आबूरोड पहुँचे. आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम भी उनके साथ मौजूद थे. अपने निर्धारित समय से करीब 45 मिनट पूर्व मानपुर हवाई पट्टी पहुँचने से प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी समेत जिले के विधायक भी मुख्यमंत्री के हवाई पट्टी पहुंचने के बाद पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलक्टर से जिले के प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.