Sirohi News: पटरी से नीचे उतरा माल गाड़ी का इंजन, लोको पायलट की लापरवाही आई सामने
Jan 20, 2024, 14:10 PM IST
Sirohi big News: मालगाड़ी का इंजन ( goods train Engine ) पटरी से नीचे उतर गया. रेलवे के उच्च अधिकारियों ( senior railway officials ) को इसकी सूचना दी गई है. मालगाड़ी को पटरी पर लाने में कई घंटे लग सकते हैं. मालगाड़ी के पायलट की लापरवाही के कारण इंजन पटरी से नीचे गया. न्यू सरूगंज कोंकण रेलवे डिपो लाइन पर हादसा हुआ है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-