Sirohi News: उपर लगी थी बाजरे की फसल, नीचे खेत खोदा तो निकली शराब की बोतलें
Apr 01, 2024, 20:15 PM IST
Sirohi News: सिरोही जिले के रेवदर उपखण्ड के जालमपुरा में मंडार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खेत को खोदकर अंदर छुपाई शराब को ज़ब्त किया है. पुलिस ने एसएचओ रविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित शराब के 576 कार्टन ज़ब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एसएचओ रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरहद जालमपुरा में एक खेत के अंदर अवैध शराब का बड़ा ज़ख़ीरा छुपाया गया है. देखिए वीडियो-