Sirohi news: LNT कंपनी और ठेकेदार कार्मिक के बीच हुई हाथापाई, वीडियो वायरल
Sep 23, 2024, 15:13 PM IST
Sirohi news: सिरोही में LNT कंपनी द्वारा मनमर्जी पूर्वक किए जा रहे कार्य से जनता परेशान है. यदि उनके काम को लेकर कोई विरोध करता है. तो LNT के कार्मिक हाथापाई पर अमादा हो गए. PWD के काम में LNT के कर्मचारी बाधा पहुंचा रहे थे. उसी समय LNT के कर्मचारियों ने JCB से गढ्ढा कर दिया. जिसके बाद कर्मचारियों और कार्मिकों के बीच हाथापाई हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-