Sirohi News: सिरोही में नदी में बहने से बाल-बाल बचा युवक, वीडियो वायरल
Jul 23, 2023, 15:26 PM IST
Sirohi News: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखण्ड की ईसरा नदी में बाईक सवार एक युवक के बहने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवक ने पानी के तेज बहाव में होने के बावजूद भी जबरन अपनी जान जोखिम में डालते हुए बाईक नदी में उतार दी. जिसके बाद पानी के तेज वेग से नदी में बहने लगा. युवक के बहने की सूचना के बाद नदी के दोनों ओर भारी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए एवं युवक को बचाने के क़यास लगाने लगे. वहीं वीडियो में एक अन्य व्यक्ति भी नज़र आ रहा है, जिसने नदी में छलांग लगाकर बाईकसवार बहते युवक को नदी से बाहर निकाला एवं उसकी जान बचाई.