Sirohi News: सिरोही के तरतोली गांव के पास नाले में फंसा युवक, देखिए वीडियो
Jul 30, 2023, 21:17 PM IST
Sirohi News: सिरोही जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर नजर आ रहे है. वही इस बारिश में आबूरोड के बत्तीस नाले के एक युवक पानी के बीच फंसा हुआ है. युवक तेज बहाव के कारण युवक नाले के बीचों बीच एक चट्टान के सहारे फंसा हुआ है. युवक ने चट्टान के सहारे अपनी जान बचा राखी है. तेज उफान के कारण नाले में अभी बचाव कार्य शुरू नही हो सका. नाले के दोनो किनारे लोगो द्वारा फंसे युवक को निकलने के प्रयास किए जा रहे है. लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से रेस्किय नही किया जा रहा है. इसे के युवक एक चट्टान के सहारे अपनी जान बचाए हुए है.