कोर्ट पर लगे नारे `काटे हिंद की एक ही सजा, सिर धड़ से जुदा, सिर धड़ से जुदा`
Jul 01, 2022, 13:50 PM IST
Slogans raised on the court 'One punishment for Kaate Hind, separated from the head, separated from the head' कन्हैयालाल के हत्यारे पहुँचे कोर्ट , लगे नारे 'काटे हिंद की एक ही सजा, सिर धड़ से जुदा, सिर धड़ से जुदा' राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या के बाद से पूरे देश में आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन चालु है को वहीं राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गुरुवार शाम डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वकीलों ने 'काटे हिंद की एक ही सजा, सिर धड़ से जुदा, सिर धड़ से जुदा' जैसे नारे लगाए....