Rajsamand News: गणगौर महोत्सव में प्रभु श्री द्वारकाधीश की नगरी में फूहड़ डांस, महिलाएं भी शर्मा गई
Apr 13, 2024, 18:01 PM IST
Rajsamand News: प्रभु श्री द्वारकाधीश की नगरी में फूहड़ डांस लोगों में बना चर्चा का विषय बन गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. फूहड़ डांस को लेकर नगर के गणमान्य गोविंद औदिच्य ने कहा, यह द्वारकाधीश की नगरी है यहां इस तरीके के फूहड़ डांस नहीं चलेंगे. गणगौर महोत्सव से जुड़े 40 साल पुराने आयोजक जयसिंह ने कहा-गणगौर महोत्सव भगवान शिव पार्वती से जुड़ा पर्व है इसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रम मर्यादा में होने चाहिए. देखिए वीडियो-