Smriti Irani Daughter Wedding: खींवसर किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी शलेन की शादी , दुल्हन सा सजा किला
Feb 09, 2023, 13:12 PM IST
Smriti Irani Daughter Wedding Smriti Iranis daughter Shaleen will be married in Khinvsar Fort fort decorated like a bride : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल(shenel irani) बनने वाली हैं दुल्हन , अर्जुन भल्ला के साथ खींवसर फोर्ट में लेंगी सात फेरे , उनकी शादी का दौर शुरू हो गया है इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट पहुँच गई हैं , शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) के साथ 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं