Jaipur news: SMS अस्पताल में महिला नर्सेज से दुर्व्यवहार ने पकड़ा तूल, ट्रॉमा सेंटर में काम का बहिष्कार
Aug 24, 2024, 12:42 PM IST
Jaipur news: जयपुर के SMS अस्पताल से बड़ी खबर है जहां ट्ऱॉमा सेटंर में महिला नर्सेज से कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इस नाराजगी के चलते आज से ट्ऱॉमा सेटंर कि नर्सेज ने कामकाज बंद कर दिया. ये मामला शुरु तब हुआ जब ट्ऱॉमा सेटंर में महिला नर्सेज में और परिजन के बीच झगडा हो गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-