Snake Video: घर में सो रहे थे दो बच्चे, तभी मकान में घुस आया खतरनाक सांप
May 25, 2024, 15:52 PM IST
Snake Video: राजस्थान में भीषण गर्मी (Rajasthan Weather) का सितम जारी है. भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं वन्यजीव भी परेशान हो रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए वन्यजीव किसी ठंडी जगह या ठंडी छाव में राहत लेने घूस जाते हैं. प्रदेश में नौतपा शुरू होते ही जीव जंतु अपने बिलों से बाहर निकलने लगे है. आपको बता दें आमेर के जाजोलाई की तलाई स्थित एक मकान के अंदर सांप की प्रजाति की धामण घुस गया. मकान मालिक के दो बच्चे कमरे के अंदर सो रहे थे. मकान मालिक ने रक्षा NGO को घर में सांप की प्रजाति की धामण की जानकारी दी. रक्षा एनजीओ के सदस्य लोकेश यादव ने घर के अंदर से धामण सांप को रेस्क्यू किया. देखिए वीडियो-