Snake Video : एक साथ निकले 3 सांप, पूरे गांव में मच गया हड़कंप
May 02, 2023, 19:18 PM IST
Snake Video : राजसमंद जिला मुख्यालय के समीपवर्ती भगवानदा गांव में आज सुबह पशु बाड़े में एक साथ तीन सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत ने अपनी टीम के साथ सांपों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक भगवानदा गांव में आज पशु बाड़े में रखें मवेशियों के खाखले के अंदर तीन सांप नजर आने से पशुपालकों में अफरा-तफरी मच गई. तीनो साँपो का रेस्क्यू कर वनविभाग के किशन गायरी को सूचित कर पुनः जंगल मे छोड़ दिया. देखिए वीडियो-