Snake Video: स्टोर में बैठा था 8 फीट लंबा कोबरा, जैसे ही लोगों ने देखा मच गई अफरा तफरी
Jul 15, 2023, 16:42 PM IST
Snake Video, Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर के चांदजी वाली ढाणी वार्ड नंबर 1 स्थित एक मकान के स्टोर रूम में शनिवार सुबह जहरीला सांप घुसने से घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घर में रह रहे मौजूद लोगों ने स्टोर रूम में सामान निकालने के लिए गए तो इस दौरान स्टोर रुम में रखी टंकी के पास करीब 8 फीट लंबा सांप देखा. स्थानीय लोगों ने गौरक्षक दल की रेस्क्यू टीम को सूचना दी. सूचना मिलने पर गौरक्षक दल के मुकेश सोकिल मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत से रेस्क्यू कर के जहरीले सांप को पकड़ा तब जाकर घर में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली.