Snake video: घर में घुसा नागराज, गुस्से में पानी के टैंक में कूदा
Oct 30, 2023, 20:20 PM IST
Snake video: एक घर में ब्लैक कोबरा सांप ( black cobra snake ) घूस गया. सांप को देखकर परिवारजन दहशत में आ गए. घर के लोग अपनी जान बचाकर ( saving life ) घर से बाहर निकल गए. तभी देखते ही देखते कोबरा सांप घर में ही बने पानी के टैंक ( water tanks ) में कूद गया. इसकी सूचना परिवारजनों ने वन विभाग ( Forest department ) को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ( Forest Department team ) मौके पर पहुंची और कोबरा सांप को रेस्क्यू ( Cobra snake rescue ) कर लिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-