Snake Video: बिल्ली ने 8 फीट लंबे सांप को जकड़ा, स्थानिय लोगों ने बचाई अजगर की जान
Jul 17, 2023, 11:54 AM IST
Snake Video, Python: रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के जमुआरी में तब हड़कंप मच गया जब वहां के ग्रामीण सफीउल्लाह अंसारी के आंगन में 8 फीट लंबा अजगर नजर आया, उसे वक्त एक बिल्ली ने सांप को पकड़ा हुआ था मौके पर ग्रामीणों ने रेस्क्यू करने के लिए कोकदोरो निवासी जमील अख्तर को बुलाया जिनके माध्यम से सांप को पकड़ा गया इस दौरान सांप को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए नजर आए इधर सांप पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों के बीच यह कौतहूल का विषय बनता नजर आया, हालांकि वन्यजीव संरक्षक के माध्यम से अजगर को राड़हा जंगल में छोड़ दिया गया