Snake Video : आठ फुट के अजगर ने किया बकरे का शिकार, इंसानों ने पकड़ा तो उगलने लगा
May 02, 2023, 08:41 AM IST
Snake Video : आठ फुट के शक्तिशाली अजगर द्वारा एक बकरी का शिकार करने और उसे निगलने का परेशान करने वाला फुटेज सामने आया है. यह शिकारी अजगर धुले शहर के पास नकाने झील क्षेत्र में पाया गया था. नाकाने झील क्षेत्र स्थित जिमखाना के पास आठ फुट के इस अजगर ने एक बकरी का शिकार किया. फिर उसने बकरी को मार डाला. जब अजगर एक और बकरी को फंसाने की कोशिश कर रहा था, उस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे फौरन मौके पर पहुंचे. और अजगर को छोड़ा गया. देखिए वीडियो-