Snake Video: शाम होते ही रेलवे स्टेशन पर नजर आता है विशालकाय अजगर, यात्रियों की हालत खराब
Jul 20, 2023, 11:21 AM IST
Snake Video, Python: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक विशालकाय अजगर सांप ट्रेन के पटरी में घूम रहा है. शाम होते ही यहां साँप नीचे से ट्रैक में घूमते हुए दिखाई देता है. कई मर्तबा यात्री इस साँप को देखकर डर जाते हैं. मगर इसके रेस्क्यू कराने के ऊपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. देखिए वीडियो-