Snake Video: बाइक पर खड़ा हो गया विशालकाय अजगर, फुफकार सुन कांप उठे लोग
Jul 22, 2023, 13:40 PM IST
Snake Video: बारिश के दिनों में कोयलांचल में लगातार सांपों को मिलना जारी है. सांपों के मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिलता है. वहीं कुछ लोग सावन महीने में सांप के मिलने के बाद आस्था से भी जोड़कर देखते है. तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची जीटी रोड पर झील से कुछ दूरी एक विशालकाय अजगर देखने को मिला. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा मामले की जानकारी सांप रेस्क्यू करने वाले को दी गई. स्नेक कैचर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया. इस दौरान अजगर के द्वारा स्नेक कैचर पर वार भी किया गया. देखिए वीडियो-