भौम प्रदोष के दिन महादेव से आशीर्वाद लेने पहुंचे नागराज, Video बनाने पर तिलमिला उठा Cobra
Oct 15, 2024, 14:43 PM IST
King Cobra Video: एकादशी के बाद आज देशभर में भौम प्रदोष का पर्व मनाया जा रहा है, महादेव को समर्पित होता है प्रदोष का दिन, आज के दिन लोग मंदिर जाकर शिव भगवान की अराधना करते हैं साथ ही शिवलिंग में जल अभिषेक भी करते हैं, इसी सिलसिले में महादेव से मिलने खुद नागदेव पहुंच गए हैं, देखें वीडियो