जब खुद King Cobra पंप को ऑपरेट करने पहुंचा , कर्मचारियों में फैली दहशत
Aug 16, 2024, 13:22 PM IST
King Cobra Viral Video: राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, बारिश के चलते सांप, कीड़े-मकौड़े और जलीय जीव बाहर निकल कर आ रहे हैं, घरों में घुस रहे हैं वहीं कोटा के अकेलगढ़ पंप हाउस के पैनल में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां कोबरा खुद पैनल में पंप को ऑरपरेट कर रहा हो, देखें वीडियो