Snake Video : महिला थाने में पहुंचा घोड़ा पछाड़ सांप, पकड़ने में सपेरे के भी छूटे पसीने
Jun 21, 2023, 23:06 PM IST
Snake Video : हनुमानगढ़ के महिला थाना में आज एक खतरनाक सांप घुस गया जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सपेरे को बुलाया गया मगर सपेरे को सांप नहीं मिला. इस दौरान कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शाम को सपेरे ने सांप को काबू करने में सफलता हासिल की. सपेरे चांदनाथ के अनुसार सांप खतरनाक घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है और गनीमत यह रही कि इससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.थाना में सांप घुसने के बाद थाना का कामकाज कई घंटों तक ठप्प रहा और परिवादी और पुलिसकर्मी दोनों ही परेशान होते रहे. आखिरकार शाम को सांप के पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.