Snake Video : दोस्त की जान बचाने के लिए खतरनाक सांप से भिड़ गई छिपकली, देखिए
Jun 30, 2023, 21:32 PM IST
Snake Video : कलयुग में जहां एक शख्स को दुसरे पर भरोसा नहीं है. वहीं एक छिपकली का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां अपने दोस्त को बचाने के लिए दुसरी छिपकली खतरनाक सांप से भिड़ गई. इस दौरान सांप और छिपकली के बीछ भयंकर लड़ाई हुई. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ivan_starykh_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कंबोडिया के अंकोर मंदिर का है. वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती. देखिए वीडियो-