Snake Video: ठंड में कोबरा भाई को लग रही गर्मी, ठंडे-ठंडे पानी से किया गम-गम
Jan 23, 2024, 15:51 PM IST
King Cobra Video: देश के कई राज्य भीषड़ ठंड से परेशान हैं तो वहीं किंग कोबरा का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, इस वायरल वीडियो में आप शख्स को पानी के पाइप से कोबरा को नहलाते हुए देख सकते हैं, सांप तब तक तो प्यार से नहाता है लेकिन जैसे ही शख्स उसे छूने की कोशिश करता है वो गुस्से से जबड़ा भाड़ने लगता है, देंखे वीडियो