Snake Video: हल्की बारिश में दो सांपों का रोमांस, खेत में एक दूसरे से ऐसे मिले जैसे दो जिस्म एक जान
May 14, 2024, 13:56 PM IST
Snake Video: धावड़ी गांव में नाग-नागिन (Naag Nagin) की अठखेली देखने को मिली. दोनो सांप एक दूसरे से गुत्थम-गुत्था हुए. करीब 10-15 मिनट तक दोनों का यह खेल चलता रहा. दोनों सांपों (Snake Dance) को देखने दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सांपों की अठखेली से तेज बरसात होने की किवंदिती चली आ रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी इस क्षेत्र में तेज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई से क्षेत्रवासी बारिश की आशंका जता रहे हैं. दोनों सांपों को देखने दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. देखिए वीडियो-