Snake Video: विधायक के बेटे ने पकड़ा विशालकाय अजगर, किचन में आराम फरमा रहा था सांप
Jul 19, 2023, 12:02 PM IST
Snake Video: डिंडोरी के पड़रिया कला गांव में आदिवासी परिवार के घर में उस समय दहशत फैल गई. जब घर में मौजूद लोगों ने अजगर को बिल्ली का शिकार करते देखा. अजगर की दहशत से घर में रहने बाला परिवार बाहर निकल गया और करीब बारह घंटे तक उसे पड़ोसी के घर में शरण लेना पड़ा. दरअसल अजगर ने बिल्ली के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था और घर की रसोई में आराम फरमा रहा था. अंत में सर्प पकड़ने में माहिर पूर्व कैबिनेट मंत्री व डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र शिवाय मरकाम को इसबात की जानकारी दी गई और जानकारी लगते ही शिवाय मरकाम मौके पर पहुंचकर अजगर का रेसक्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.