Snake Video: घर में निकला गोल्डन कोबरा, सांप को देख दहशत में आए लोग
Snake Video: कोटा के स्टेशन इलाके में एक मकान में गोल्डन कोबरा सांप देखा गया, जिसको देख घर में रहने वाले लोग दहशत के साथ-साथ अंचभित भी हो गए. करीब 2 फीट गोल्डन कोबरा सांप पौधों के पास घूमता हुआ दिखाई दिया था. इसकी सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और 2 फीट लंबे गोल्डन सांप का रेस्क्यू किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-